खास बातें
- किंगफिशर ने कोलकाता में ऑपरेशन रोक दिया है और मुंबई में भी सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं और वहां कई उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं।
मुंबई: किंगफिशर एयरलाइंस से यात्रा कर रहे मुसाफिरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। किंगफिशर ने कोलकाता में ऑपरेशन रोक दिया है और मुंबई में भी सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं। वहां कई उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं और कई देर से उड़ान भर रही हैं। बताया जा रहा है कि पैसों की कमी की वजह से आईटी विभाग ने कंपनी का बैंक अकाउंट बंद कर दिया है।
वहीं कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि तकनीकी वजहों से ऐसी परेशानियां आ रही हैं और कंपनी कहीं भी अपना ऑपरेशन बंद नहीं कर रही है। पिछले कुछ दिनों से अप्रत्याशित घटनाओं की वजह से एयरलाइन की सवाओं में दिक्कतें आ रही हैं, जिसकी वजह से कंपनी रोजाना सिर्फ 208 उड़ानों का संचालन कर पा रही है।
आमतौर पर किंगफिशर एयरलाइन रोजाना 240 उड़ानों का संचालन करती है, लेकिन कुछ कारणों से एयरलाइन इन दिनों 208 उड़ानों का ही संचालन कर पा रही है। रविवार को एयरलाइन ने मुंबई से अलग−अलग शहरों को जाने वाली करीब 15 उड़ानों को रद्द किया है। एक साथ 15 उड़ानें के रद्द होने से मुसाफिर परेशान हैं। कल रात मुंबई में एयरलाइन के उच्च अधिकारियों की मौजूदा हालात पर चर्चा करने के लिए हाई लेवल की मीटिंग भी हुई।