ADVERTISEMENT

सीमित उतार-चढ़ाव के बाद स्थिर हुआ सेंसेक्स

रिजर्व बैंक की मंगलवार को घोषित होने जा रही मौद्रिक नीति की तिमाही समीक्षा से पूर्व आज उतार-चढ़ाव के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स लगभग स्थिर रहकर बंद हुआ।
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी04:59 PM IST, 28 Jan 2013NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

रिजर्व बैंक की मंगलवार को घोषित होने जा रही मौद्रिक नीति की तिमाही समीक्षा से पूर्व आज उतार-चढ़ाव के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स लगभग स्थिर रहकर बंद हुआ।

सेंसेक्स 20,172.45 अंक पर ऊंचा खुला और कारोबार के दौरान 20,062.79 अंक तक नीचे आ गया। हालांकि, बाद में यह कुछ सुधरकर महज 0.18 अंक नीचे 20.103.35 अंक पर बंद हुआ। पिछले सत्र में सेंसेक्स 180 अंक मजबूत हुआ था।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.15 अंक ऊपर 6,074.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 6,088.40 और 6,061.40 अंक के दायरे में घूमता रहा।

ब्रोकरों ने कहा कि निवेशकों ने आरबीआई की मौद्रिक नीति से पहले सतर्कता बरती और बैंकिंग व ब्याज दरों को लेकर संवेदनशील क्षेत्र के शेयरों में लिवाली की। उन्हें रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों में कटौती किए जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि बाजार को अन्य एशियाई बाजारों में बेहतर रुख और यूरोपीय शेयर बाजारों के बढ़त के साथ खुलने से समर्थन मिला। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 15 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ, जबकि 15 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT