मुंबई: अर्थव्यवस्था को लेकर अमेरिका से राहत भरी खबर आने के बाद सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस को भारतीय बाजारों में शानदार तेजी देखी गई। सेंसेक्स 254 अंक ऊपर 26,218 पर और निफ्टी 83 अंक चढ़कर 7981 पर बंद हुआ।
दोपहर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 480 अंक उछलकर 26,445 पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी 147 अंक ऊपर 8,046 के स्तर पर पहुंच गया था। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में फिलहाल बढ़ोतरी नहीं करने का निर्णय किया है और फेड की दरें 0-0.25 फीसदी पर बरकरार हैं।
सेंसेक्स सुबह 166.39 अंकों की तेजी के साथ 26,130.36 पर खुला और 254.94 अंकों या 0.98 फीसदी तेजी के साथ 26,218.91 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,471.82 के ऊपरी और 26,130.36 के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 68.30 अंकों की तेजी के साथ 7,967.45 पर खुला और 82.75 अंकों या 1.05 फीसदी तेजी के साथ 7,981.90 पर बंद हुआ।
दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,055.00 के ऊपरी और 7,955.85 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 93.40 अंकों की तेजी के साथ 10,646.06 पर और स्मॉलकैप 118.46 अंकों की तेजी के साथ 10,804.06 पर बंद हुआ।
बीएसई के 12 में से नौ सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। रियल्टी (3.16 फीसदी), बैंकिंग (2.66 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (1.19 फीसदी), तेल एंव गैस (0.93 फीसदी), बिजली (0.89 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के तीन सेक्टरों- तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.60 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.21 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (0.19 फीसदी) में गिरावट रही।