Share Market Crashes : 4 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स, जानिए शेयर बाजार का हाल

Sensex-Nifty Today : ओमिक्रॉन के चलते यूरोपीय देशों में एक बार फिर से प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं. हॉलीडे सीज़न में एक बार फिर से ग्लोबल अर्थव्यवस्था को झटका लगने का डर है. ऐसे में बाजार लगातार नकारात्मक रुख के साथ चल रहे हैं.

Share Market Crashes : 4 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स, जानिए शेयर बाजार का हाल

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी बड़ी गिरावट पर. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुंबई:

Share Market Updates : शेयर बाजार में सोमवार यानी 20 दिसंबर, को जबरदस्त गिरावट आई है. कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के डर के बीच भारतीय इक्विटी बेंचमार्क चार महीने में अपने सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स 1,879 अंक तक लुढ़का है. 26 फरवरी के बाद से यह एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है और निफ्टी भी 16,450 से नीचे गिरकर 16,410 के निचले स्तर पर पहुंच गया. सेंसेक्स 1,190 अंक या 2.09 प्रतिशत गिरकर 55,822 पर और निफ्टी 50 इंडेक्स 372 अंक या 2.2 प्रतिशत गिरकर 16,614 पर बंद हुआ.

निवेशकों के 4.65 लाख करोड़ रुपये डूबे, शेयर बाजार ने लगाया बड़ा गोता

बता दें कि सुबह 10.30 बजे  बीएसई सेंसेक्स में 1,349.16 अंकों या 2.37% की गिरावट दर्ज हो रही थी और इंडेक्स 55,662.58 के लेवल पर था. वहीं, इस दौरान एनएसई निफ्टी 382.20 अंकों या 2.25% की गिरावट लेकर 16,603 के लेवल पर चल रहा था. सुबह 9.44 पर बेंचमार्क इंडेक्स में 1,142.88 अंकों या सीधे 2.00% की गिरावट के साथ 55,868.86 अंकों पर आ गया. वहीं एनएसई निफ्टी में इस दौरान 318.40 अंकों या 1.87% की गिरावट दर्ज हो रही थी. इंडेक्स 16,666.80 अंकों के स्तर पर आ गया. आज बाजार खुला ही बड़ी गिरावट के साथ था. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 848.06 अंक गिरकर 56, 163.68 पर चल रहा था, वहीं निफ्टी 257.85 अंक टूटकर 16,727.35 पर आ गया था.

ओमिक्रॉन ने बाजार पर डाला बड़ा असर

ओमिक्रॉन के चलते यूरोपीय देशों में एक बार फिर से प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं. हॉलीडे सीज़न में एक बार फिर से ग्लोबल अर्थव्यवस्था को झटका लगने का डर है. ऐसे में बाजार लगातार नकारात्मक रुख के साथ चल रहे हैं. एशियाई बाजार भी आज गिरावट में था. कच्चे तेल के बाजार में भी आज गिरावट देखी गई.सेंसेक्स में सबसे अधिक चार प्रतिशत की गिरावट बजाज फाइनेंस में हुई. इसके अलावा टाटा स्टील, एसबीआई, एनटीपीसी, एमएंडएम और एचडीएफसी बैंक भी गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर सिर्फ सन फार्मा हरे निशान में थी.

Share Market Today : शेयर बाजार लुढ़का, सेंसेक्स में 700 अंकों की बड़ी गिरावट

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को सकल आधार पर 2,069.90 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 2.45 प्रतिशत गिरकर 71.72 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

गौरतलब है कि आखिरी कारोबारी सत्र यानी बीते शुक्रवार को भी बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज हुई थी. सेंसेक्स-निफ्टी बड़ी गिरावट लेकर बंद हुए थे. सेंसेक्स 889.40 अंक या 1.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,011.74 पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 263.20 अंक या 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 16,985.20 पर बंद हुआ था.

कई देशों के केंद्रीय बैंकों ने मौद्रिक नीति में कड़ा रुख अपनाने के संकेत दिए हैं, वहीं, ओमिक्रॉन के जबरदस्त तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है. निवेशक जोखिम वाली संपत्ति में निवेश से दूरी बना रहे हैं, ऐसे में बाजार में गिरावट दर्ज हो रही है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

'कोई निवेशक एक दिन के लिए नहीं आता' : बाजार में कमजोर शुरुआत पर बोले Paytm के विजय शेखर शर्मा