2017 के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स ने 110 अंकों की छलांग मारी

पिछले दो सत्र के कारोबार में इसमें 162.58 अंक की गिरावट देखी गई थी. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30.30 अंक यानी 0.28% चढ़कर 10,508.20 अंक पर खुला है.

2017 के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स ने 110 अंकों की छलांग मारी

प्रतीकात्मक फोटो

खास बातें

  • सेंसेक्स ने आज 110 अंक की छलांग मारी
  • आज साल का आखिरी कारोबारी दिन है
  • बैंकिंग, एफएमसीजी कंपनियों के शेयर को लाभ
मुंबई:

वर्ष 2017 में कारोबार के आखिरी दिन शुरुआती समय में सेंसेक्स 110 अंक चढ़ गया, वहीं निफ्टी भी 10,500 अंक से ऊपर खुला है. ब्रोकरों के अनुसार जनवरी श्रेणी के वायदा एवं विकल्प डेरीवेटिव सौदों की शुरुआत से निवेशकों के बीच लिवाली का दौर चला.

सेंसेक्स ने बनाया 34,087 अंक का नया रिकॉर्ड, तेल और बिजली के शेयरों में तेजी

इससे शेयर बाजार को समर्थन मिला और बैंकिंग, एफएमसीजी और पूंजीगत सामान की कंपनियों के शेयर को लाभ हुआ. बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 110.26 अंक यानी 0.32% सुधरकर 33,958.29 अंक पर खुला है.

VIDEO- धंधा है पर मंदा है : आखिर क्यों घट रहा है मुनाफ़ा?

पिछले दो सत्र के कारोबार में इसमें 162.58 अंक की गिरावट देखी गई थी. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30.30 अंक यानी 0.28% चढ़कर 10,508.20 अंक पर खुला है.

इनपुट : भाषा


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com