खास बातें
- निवेशकों की जबरदस्त लिवाली से शेयर बाजार में पांच दिनों से जारी गिरावट बुधवार को थम गई और बीएसई सेंसेक्स 434 अंक उछलकर बंद हुआ।
Mumbai: कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच निवेशकों की जबरदस्त लिवाली से शेयर बाजार में पांच दिनों से जारी गिरावट बुधवार को थम गई और बीएसई सेंसेक्स 434 अंक उछलकर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 434.32 अंक मजबूत होकर 19,696.86 अंक पर बंद हुआ। पिछले पांच सत्रों में यह 440 अंक तक टूट गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 125.80 अंक मजबूत होकर 5,911.50 अंक पर बंद हुआ। बाजार में तेजी को आईटी कंपनियों के शेयरों ने हवा दी। निवेशकों को आईटी कंपनियों के तिमाही नतीजे बेहतर रहने की उम्मीद है। आईटी शेयरों में लिवाली से टीसीएस 2.57 प्रतिशत, विप्रो 2.94 प्रतिशत और इंफोसिस 2.05 प्रतिशत बढ़त लेकर बंद हुआ।