खास बातें
- देश के शेयर बाजार में सोमवार को मजबूती देखी गई
- निफ्टी 34.90 अंकों की तेजी के साथ 8,607.45 पर बंद हुआ
- शुरुआती गिरावट को कवर करके बढ़त पर बंद हुआ बाजार
मुंबई: देश के शेयर बाजार में सोमवार को मजबूती देखी गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 120.41 अंकों की तेजी के साथ 27,902.66 पर और निफ्टी 34.90 अंकों की तेजी के साथ 8,607.45 पर बंद हुआ.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 45.01 अंकों की तेजी के साथ 27,827.26 पर खुला और 120.41 अंकों या 0.43 फीसदी तेजी के साथ 27,902.66 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,952.85 के ऊपरी और 27,698.71 के निचले स्तर को छुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 11.2 अंकों की तेजी के साथ 8,583.75 पर खुला और 34.90 अंकों या 0.41 फीसदी तेजी के साथ 8,607.45 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,622.00 के ऊपरी और 8,543.75 के निचले स्तर को छुआ. बीएसई के मिडकैप में और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई. मिडकैप 64.18 अंकों की तेजी के साथ 13,064.33 पर और स्मॉलकैप 11.69 अंकों की तेजी के साथ 12,498.81 पर बंद हुआ.
बीएसई के 19 में से 13 सेक्टरों में तेजी रही. वाहन (1.44 फीसदी), औद्योगिक (1.44 फीसदी), ऊर्जा (1.36 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.17 फीसदी) और धातु (1.07 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे सूचना प्रौद्योगिकी (0.89 फीसदी), दूरसंचार (0.81 फीसदी), रियल्टी (0.81 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.59 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.29 फीसदी).
सुबह गिरावट के साथ खुले थे बाजार
कमजोर वैशिक संकेतों से देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सोमवार को हल्की गिरावट का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 24.51 अंकों की कमजोरी के साथ 27,757.74 पर जबकि निफ्टी भी लगभग इसी समय 7.50 अंकों की कमजोरी के साथ 8,565.05 पर कारोबार करते देखे गए.
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 45.01 अंकों की मजबूती के साथ 27,827.26 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 11.2 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 8,583.75 पर खुला.