52 अंक लुढ़ककर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 8,398 के स्तर पर सिमटा

52 अंक लुढ़ककर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 8,398 के स्तर पर सिमटा

52 अंक लुढ़ककर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 8,398 के स्तर पर सिमटा (प्रतीकात्मक फोटो)

मुंबई:

कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजारों में कारोबार का अंत गिरावट के साथ हुआ. सेंसेक्स 52 अंक लुढ़ककर 27235 बंद हुआ जबकि निफ्टी 15 अंक गिरावट के साथ 8,398 के स्तर पर सिमटा. रिलांयस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

दरअसल सोमवार को आए नतीजों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही में 3.6 प्रतिशत बढ़कर 7,506 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2015-16 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 7,245 करोड़ रुपये था. नतीजों से हतोत्साहित निवेशकों ने इसमें बिकवाली की.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 82 अंक तेजी के साथ 27370 के स्तर पर देखा गया. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट देखी गई. निफ्टी के स्टॉक्स में टेक महिंद्रा टॉप गेनर में रहा, यह 1.41 फीसदी की तेजी पर देखा गया. इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और एसबीआई के शेयर भी तेजी पर देखे गए जिनमें 0.9-1.2  फीसदी की तेजी देखी गयी.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com