मुंबई: शेयर बाजार आज मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 11 अंक गिरकर 25, 838 पर और निफ्टी 4 अंक गिरकर 7, 861 पर बंद हुआ।
इससे पूर्व सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 72 अंकों की बढ़त के साथ 25,922.47 पर पहुंच गया था। एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख के साथ भागीदारों और कोषों की ओर से लिवाली बढ़ने से बाजार में तेजी का रुझान रहा। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 22.80 अंक या 0.28 प्रतिशत चढ़कर 7,888.75 पर पहुंच गया था।
धातु, तेल एवं गैस और रीयल्टी के नेतृत्व में सभी खंडवार सूचकांक 1.15 प्रतिशत तक की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। पिछले सत्र के दौरान सेंसेक्स में 259.65 अंकों की बढ़त दर्ज हुई थी।