सेंसेक्स 93 अंक और निफ्टी 31 अंक चढ़कर बंद

सेंसेक्स 93 अंक और निफ्टी 31 अंक चढ़कर बंद

प्रतीकात्मक फोटो

मुंबई:

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स खुदरा निवेशकों की चुनिंदा लिवाली तथा लगातार पूंजी प्रवाह से शुक्रवार को 93 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। हालांकि अमेरिकी बाजार के रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आने के बाद एशिया के अन्य बाजारों में गिरावट रही।

रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली आईटीसी का रिजल्ट गुरुवार को बेहतर रहने की खबर से बाजार मजबूती के साथ खुला। बाद में एशिया के अन्य बाजारों में कमजोर रुख से कारोबारी गति पर असर पड़ा। बैंक ऑफ जापान के प्रमुख हारूहिको कुरोदा की टिप्पणी से प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद को झटका लगने से बाजार नीचे आया।

बाजार में उतार-चढ़ाव दोपहर तक जारी रहा लेकिन बाद में कुछ कंपनियों के बेहतर वित्तीय परिणाम तथा राज्यसभा द्वारा अगले सप्ताह जीएसटी विधेयक पर विचार किये जाने की खबर से सूचकांकों में तेजी आयी।

बायोकॉन का शेयर 15.28 प्रतिशत चढ़कर 808.70 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 17 प्रतिशत बढ़ने की खबर से शेयर में तेजी आयी। वहीं केयर्न इंडिया 8.72 प्रतिशत मजबूत होकर 192 पर पहुंच गया।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 27,721.72 अंक पर खुला और एक समय 27,832.45 अंक तक चढ़ गया, पर अंत में यह 92.72 अंक या 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27,803.24 अंक पर बंद हुआ।

पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 31.10 अंक या 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,541.20 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,548.95 से 8,489.80 अंक के दायरे में रहा।

पूरे सप्ताह को अगर देखें तो इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में क्रमश: 33.26 अंक या 0.20 अंक की गिरावट रही।

जियोजित बीएनपी परिबा फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स ने कहा कि एशियाई के अन्य बाजारों में कमजोर रुख भारतीय शेयर बाजारों को नीचे नहीं ला पाया क्योंकि इस सप्ताह पहले बाजार में सुधार से कई शेयर निचले स्तर पर आ गये हैं। इससे प्रमुख शेयरों में लिवाली और शाट कवरिंग देखी गयी।

वैश्विक स्तर पर जापान का निक्की 1.09 प्रतिशत नीचे आया जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.16 प्रतिशत तथा शंघाई कंपोजिट सूकचंकाक 0.86 प्रतिशत कमजोर हुआ। वहीं शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में तेजी देखी गयी।

अमेरिकी शेयर बाजार नौ दिन की तेजी के बाद गुरुवार को गिरावट आयी। केंद्रीय बैंक की बैठक से पहले यह गिरावट दर्ज की गयी। घरेलू बाजार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 18 में तेजी रही।

लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में टाटा मोटर्स (3.21 प्रतिशत), पावर ग्रिड (2.52 प्रतिशत), एचडीएफसी (1.78 प्रतिशत), एल एंड टी (1.14 प्रतिशत), गेल (1.02 प्रतिशत), टाटा स्टील (0.83 प्रतिशत) तथा ल्यूपिन (0.80 प्रतिशत) शामिल हैं।

वहीं दूसरी तरफ बजाज ऑटो में 1.60 प्रतिशत, एसबीआई 0.95 प्रतिशत कोल इंडिया 0.83 प्रतिशत, एचयूएल 0.80 प्रतिशत तथा विप्रो में 0.78 प्रतिशत की गिरावट आयी।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com