सऊदी अरामको बनी दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी
सेन फ्रांसिस्को: पेट्रोलियम पदार्थों की लगातार बढ़ती कीमतों ने शेयर बाजार को बहुत हद तक प्रभावित किया है. कुछ तेल कंपनियां काफी फायदे में हैं. सऊदी अरब की प्रमुख तेल कंपनियों में से एक सऊदी अरामको (Saudi Aramco) के शेयरों की कीमतों में हाल के दिनों में काफी तेजी देखने को मिली है. शायद इसी का नतीजा रहा है कि सऊदी अरामको एप्पल को पीछे छोड़ दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है. बता दें कि एप्पल की शेयरों में गिरावट की वजह से ऐसा हुआ है.
सऊदी अरब की नेशनल पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी तेल उत्पादक कंपनी के रूप में जानी जाती है. शेयर मार्केट के आखिरी कारोबारी सत्र में इसके शेयरों की कीमत के लिहाज से इस कंपनी की वैल्यू 2.42 ट्रिलियन डॉलर थी. इस बीच, एप्पल ने पिछले एक महीने में अपने शेयर की कीमतों में गिरावट देखी है और बुधवार को ऑफिसियल ट्रेडिंग समाप्त होने पर इसका मूल्य 2.37 ट्रिलियन डॉलर था.
इस साल के पहले तीन महीनों में मजबूत कनज्यूमर डिमांड के बीच ऐप्पल ने उम्मीद से बेहतर मुनाफे की रिपोर्ट की है. इसके बावजूद शेयरों की कीमत में गिरावट आई है. एप्पल ने कहा है कि कोविड की वजह से सप्लाइ चेन प्रभावित हुई है. एप्पल के सीएफओ Luca Maestri ने बताया कि कोविड से संबंधित व्यवधानों की वजह से उद्योग प्रभावित हुआ है. ग्राहकों की मांग को पूरा करने की हमारी क्षमता प्रभावित हो रही है.