तेल की बढ़ती कीमतों के बीच Apple को पीछे छोड़ Saudi Aramco बना 'किंग', वैल्यू हुई सबसे ज्यादा : रिपोर्ट

सऊदी अरब की नेशनल पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी तेल उत्पादक कंपनी के रूप में जानी जाती है.

तेल की बढ़ती कीमतों के बीच Apple को पीछे छोड़ Saudi Aramco बना 'किंग', वैल्यू हुई सबसे ज्यादा : रिपोर्ट

सऊदी अरामको बनी दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी

सेन फ्रांसिस्को:

पेट्रोलियम पदार्थों की लगातार बढ़ती कीमतों ने शेयर बाजार को बहुत हद तक प्रभावित किया है. कुछ तेल कंपनियां काफी फायदे में हैं. सऊदी अरब की प्रमुख तेल कंपनियों में से एक सऊदी अरामको (Saudi Aramco) के शेयरों की कीमतों में हाल के दिनों में काफी तेजी देखने को मिली है. शायद इसी का नतीजा रहा है कि सऊदी अरामको एप्पल को पीछे छोड़ दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है. बता दें कि एप्पल की शेयरों में गिरावट की वजह से ऐसा हुआ है. 

सऊदी अरब की नेशनल पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी तेल उत्पादक कंपनी के रूप में जानी जाती है. शेयर मार्केट के आखिरी कारोबारी सत्र में इसके शेयरों की कीमत के लिहाज से इस कंपनी की वैल्यू 2.42 ट्रिलियन डॉलर थी. इस बीच, एप्पल ने पिछले एक महीने में अपने शेयर की कीमतों में गिरावट देखी है और बुधवार को ऑफिसियल ट्रेडिंग समाप्त होने पर इसका मूल्य 2.37 ट्रिलियन डॉलर था. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस साल के पहले तीन महीनों में मजबूत कनज्यूमर डिमांड के बीच ऐप्पल ने उम्मीद से बेहतर मुनाफे की रिपोर्ट की है. इसके बावजूद शेयरों की कीमत में गिरावट आई है. एप्पल ने कहा है कि कोविड की वजह से सप्लाइ चेन प्रभावित हुई है.  एप्पल के सीएफओ Luca Maestri ने बताया कि कोविड से संबंधित व्यवधानों की वजह से उद्योग प्रभावित हुआ है. ग्राहकों की मांग को पूरा करने की हमारी क्षमता प्रभावित हो रही है.