खास बातें
- सुप्रीम कोर्ट ने करोड़ों रुपये के सत्यम घोटाले में कंपनी के संस्थापक राजू के अतिरिक्त उनके भाई और कंपनी के पूर्व सीएफओ की जमानत मंजूर कर ली है।
New Delhi: उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को करोड़ों रुपये के सत्यम घोटाले में कंपनी के संस्थापक बी रामलिंगा राजू, उनके भाई बी राम राजू और कंपनी के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी वी श्रीनिवास की जमानत याचिकाएं मंजूर कर ली हैं। उल्लेखनीय है कि दिसम्बर, 2008 में इस घोटाले के सामने आने के बाद से ही बी रामलिंगा राजू जेल में बंद हैं।