खास बातें
- रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स (एसएंडपी) ने स्पेन की साख रेटिंग एक पायदान घटाकर 'एए-' कर दी है, जो पहले एए थी।
वाशिंगटन: रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स (एसएंडपी) ने स्पेन की साख रेटिंग एक पायदान घटाकर 'एए-' कर दी है, जो पहले एए थी। स्पेन के दिग्गज बैंकों की रेटिंग घटाए जाने के बाद रेटिंग एजेंसी ने यह कदम उठाया है। एसएंडपी ने गुरुवार को कहा कि स्पेन में बेरोजगारी की ऊंची दर, कड़ी वित्तीय स्थिति और स्पेन के मुख्य कारोबारी साझीदारों के यहां आर्थिक मंदी आने की आशंका के चलते उसे स्पेन की रेटिंग घटाने को बाध्य होना पड़ा। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि स्पेन के बैंकिंग तंत्र की वित्तीय हालत हमारे विचार से और खराब होगी। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को स्टैंडर्ड एंड पूअर्स और फिच द्वारा सैनटैंडर और बीबीवीए सहित स्पेन के प्रमुख बैंकों की क्रेडिट रेटिंग घटा दी गई थी।