शुरुआती कारोबार में रुपया 33 पैसे मजबूत होकर 81.77 प्रति डॉलर पर

विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह जारी रहने और घरेलू शेयर बाजार में मजबूत रुख से रुपये को समर्थन मिला.

शुरुआती कारोबार में रुपया 33 पैसे मजबूत होकर 81.77 प्रति डॉलर पर

डॉलर बनाम रुपया.

मुंबई:

अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया शुरूआती कारोबार में 33 पैसे उछलकर 81.77 प्रति डॉलर पर रहा. विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह जारी रहने और घरेलू शेयर बाजार में मजबूत रुख से रुपये को समर्थन मिला.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले घरेलू रुपया 82.01 पर खुला और बाद में मजबूत होकर 81.77 तक पहुंच गया. यह पिछले बंद भाव के मुकाबले 33 पैसे की तेजी है.

शुक्रवार को रुपया 82.10 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. मुद्रा कारोबारियों के अनुसार संस्थागत विदेशी निवेशकों के पूंजी प्रवाह तथा बेहतर वृहत आर्थिक आंकड़ों के साथ रुपये में मजबूती आई है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने जून में शेयर बाजार में 47,148 करोड़ रुपये लगाया है. यह 10 महीने में सर्वाधिक पूंजी प्रवाह है.