यह ख़बर 25 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

रिकॉर्ड निचले स्तर से उबरा रुपया, 65 पैसे चढ़ा

खास बातें

  • भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा स्थानीय मुद्रा में सुधार के लिए उपायों की घोषणा की उम्मीद में बैंकों ने डॉलर की बिकवाली की, जिससे रुपये की धारणा मजबूत हुई।
मुंबई:

डॉलर की तुलना में रुपया आज रिकॉर्ड निचले स्तर से उबरते हुए शुरुआती कारोबार में 65 पैसे मजबूती से खुला। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा स्थानीय मुद्रा में सुधार के लिए उपायों की घोषणा की उम्मीद में बैंकों ने डॉलर की बिकवाली की, जिससे रुपये की धारणा मजबूत हुई।

पिछले कारोबारी सत्र में रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर 57.37 प्रति डॉलर पर आ गया था। अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में शुरुआती कारोबार में यह 65 पैसे की बढ़त के साथ 56.50 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

फारेक्स डीलरों ने कहा कि बैंकों की डॉलर बिकवाली के अलावा शेयर बाजारों के बढ़त के साथ खुलने से भी रुपये में मजबूती आई।