यह ख़बर 20 जुलाई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

स्विट्जरलैंड में नकली नोटों की सूची में तीसरे नंबर पर रुपया

नई दिल्ली/बर्न:

स्विस बैंकों में कथित तौर पर जमा भारतीयों के काले धन को लेकर बहस के बीच स्विट्जरलैंड सरकार को अपने देश में अच्छी खासी संख्या में पकड़े गए जाली भारतीय करेंसी नोटों से निपटना पड़ रहा है। स्विट्जरलैंड में पकड़े गए जाली नोटों में यूरो और अमेरिकी डॉलर के बाद तीसरे नंबर पर भारतीय करेंसी है।

स्विट्जरलैंड के फेडरल ऑफिस ऑफ पुलिस (फेडपोल) द्वारा हाल में जब्त मुद्रा पर जारी रिपोर्ट के मुताबिक 2013 में यूरो के 2,394 नकली नोट, जबकि 1,101 नकली डॉलर बरामद हुए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्विट्जरलैंड में 2013 में भारतीय रुपये के 403 नोट बरामद हुए। इसमें 380 नोट 500 रुपये के जबकि 23 नोट 1,000 रुपये के थे। रिपोर्ट के मुताबिक 2012 के मुकाबले इनकी संख्या में भारी गिरावट आई, जबकि फेडपोल को रुपये के 2,624 नकली नोट मिले थे और रुपया बरामद नकली करेंसी की सूची में दूसरे नंबर पर था। उस साल दूसरे नंबर पर 5,284 नकली अमेरिकी डॉलर बरामद हुए थे। यूरो तीसरे नंबर पर था।