अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने के बावजूद रुपया 13 पैसे मजबूत हुआ

अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने के बावजूद रुपया 13 पैसे मजबूत हुआ

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली:

अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा करीब एक दशक में पहली बार ब्याज दर बढ़ाने के बावजूद निर्यातकों द्वारा अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली के मद्देनजर रुपया आज के शुरुआती कारोबार के दौरान 13 पैसे चढ़कर 66.60 पर पहुंच गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में तेजी से भी रुपये को समर्थन मिला, लेकिन अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद विदेश में अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में तेजी से घरेलू मुद्रा में मजबूती पर लगाम लगी। रुपया कल 19 पैसे चढ़कर 66.73 पर बंद हुआ था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक शुरुआती कारोबार के दौरान 164.95 अंक या 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,659.32 पर पहुंच गया।