डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में रुपया 2 पैसे मजबूत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रेक्स टिलरसन को विदेश मंत्री के पद से हटाये जाने के बाद अन्य विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर में कमजोरी देखी गयी.

डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में रुपया 2 पैसे मजबूत

प्रतीकात्मक फोटो

मुंबई:

मिले- जुले वैश्विक रुख के बीच निर्यातकों और बैंकों के अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली से आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे मजबूत होकर 64.87 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रेक्स टिलरसन को विदेश मंत्री के पद से हटाये जाने के बाद अन्य विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर में कमजोरी देखी गयी.

मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी मुद्रा में गिरावट से रुपये को कुछ समर्थन मिला. हालांकि, शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार के गिरावट के साथ खुलने से यह तेजी थमती नजर आई.

कल के कारोबारी दिन में डॉलर के मुकाबले रुपया15 पैसे मजबूत होकर64.89 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

इनपुट- भाषा

 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com