2 साल के सबसे निचले स्तर पर रुपया, प्रति डॉलर 66.49 पर पहुंचा

2 साल के सबसे निचले स्तर पर रुपया, प्रति डॉलर 66.49 पर पहुंचा

रुपए में दो साल की सबसे बड़ी गिरावट

कारोबारी सप्ताह की शुरुआत में रुपए में जोरदार गिरावट देखी जा रही है। सोमवार सुबह रुपया डॉलर के मुकाबले 66.49 की कीमत पर खुला। यह सितंबर 2013 के बाद का सबसे निचला स्तर है। पिछले हफ्ते डॉलर के मुकाबले रुपया 65.83 पर बंद हुआ था।

वैसे बता दें कि रुपए में गिरावट इस साल 11 अगस्त से ही जारी है, जब से चीन ने अपनी करेंसी युआन के अवमूल्यन की घोषणा की है। युआन का अवमूल्यन चीन की गिरती अर्थव्यवस्था के चलते हो रहा है जोकि 25 साल की सबसे धीमी रफ्तार पर चल रही है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं सेंसेक्स में भी 1 हज़ार अंकों की गिरावट दर्ज की गई है। सेंसेक्स में यह गिरावट दुनियाभर के बाज़ारों में आई गिरावट की वजह से है। वहीं निफ्टी भी 8 हज़ार अंक से नीचे खुला है और खुलने के साथ ही इसमें 250 से ज्यादा अंकों की गिरवट दर्ज की गई। हालंकि आरबीआई गर्वनर रघुराम राजन ने कहा कि दूसरे देशों के मुकाबले भारत अभी बेहतर और स्थिर स्थिति में है।