यह ख़बर 21 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

सबसे निचले स्तर पर रुपया, एक डॉलर हुआ 56.57 का

खास बातें

  • शेयर बाजार से पैसा निकाले जाने तथा आयातकों की तरफ से डॉलर की मांग बढ़ने से रुपया गुरुवार को रुपया अमेरिकी करेंसी के मुकाबले कमजोर होकर अब तक के सर्वाधिक निम्न स्तर 56.57 पर चला गया।
मुंबई:

शेयर बाजार से पैसा निकाले जाने तथा आयातकों की तरफ से डॉलर की मांग बढ़ने से रुपया गुरुवार को रुपया अमेरिकी करेंसी के मुकाबले कमजोर होकर अब तक के सर्वाधिक निम्न स्तर 56.57 पर चला गया।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अमेरिकी आर्थिक वृद्धि कमजोर रहने के संकेत से भी रुपये की धारणा पर असर पड़ा। यह लगातार चौथा दिन है, जब रुपये के मूल्य में गिरावट दर्ज की गई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दोपहर के कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 42 पैसे कमजोर होकर 56.57 रह गया। इससे पहले 31 मई को रुपया 56.52 के स्तर तक कमजोर हुआ था। इस प्रकार से रुपये पिछले तीन सत्रों में 75 पैसे कमजोर हुआ है।