खास बातें
- आयातकों की माह अंत की डॉलर मांग से आज अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार के शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर की तुलना में 10 पैसे की कमजोरी के साथ 57.12 प्रति डॉलर पर खुला।
मुंबई: आयातकों की माह अंत की डॉलर मांग से आज अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार के शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर की तुलना में 10 पैसे की कमजोरी के साथ 57.12 प्रति डॉलर पर खुला। हालांकि, शेयर बाजारों की मजबूत शुरुआत से रुपये में गिरावट सीमित रही।
डीलरों ने कहा कि यूरो की तुलना में डॉलर में मजबूती के अलावा आयातकों विदेशी तेल कंपनियों की डॉलर मांग से रुपये की धारणा प्रभावित हुई। मंगलवार को रुपया एक पैसे की बढ़त के साथ 57.02 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।