Royal Enfield Bikes Sales In March 2023: रॉयल एनफील्ड कुछ नए प्रोडक्ट को बाजार में उतारने जा रही है.
नई दिल्ली: मोटरसाइकिल कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अपनी अंतरराष्ट्रीय पकड़ को मजबूत करने की योजना पर काम कर रही है. कंपनी का इरादा नेपाल और बांग्लादेश में असेंबली ऑपरेशन शुरू करने का है. कंपनी के चीफ एक्ज्यूक्टिव (CEO) बी गोविंदराजन ने यह जानकारी दी. कंपनी विस्तार के लिए अपने मौजूदा उत्पादों पर भरोसा कर रही है. इसके साथ ही उसका कुछ नए प्रोडक्ट को बाजार में उतारने का भी इरादा है.
फिलहाल रॉयल एनफील्ड की 250 सीसी (Royal Enfield 250cc Bike) से 750 सीसी (Royal Enfield 750cc Bike) के मध्यम भार वर्ग की मोटरसाइकिल की 40 देशों से अधिक में मौजूदगी है.
इसके लेकर कंपनी के सीईओ गोविंदराजन ने कहा, ‘‘हमें लगता है कि रॉयल एनफील्ड के लिए उन सभी बाजारों में अधिक हिस्सेदारी हासिल करने की संभावना है, जहां हम मौजूद हैं.'उन्होंने बताया कि उत्तरी अमेरिकी क्षेत्र में कंपनी ने 8.1 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी हासिल कर ली है. इस क्षेत्र में कंपनी का बिजनेस उसकी सब्सिडियरी के जरिये कुछ साल पहले शुरू हुई थी. इसके अलावा एशिया-प्रशांत क्षेत्र में कंपनी की हिस्सेदारी नौ प्रतिशत है, जबकि यूरोप, पश्चिम एशिया और अफ्रीका (ईएमईए) क्षेत्र में यह लगभग 10 प्रतिशत पर पहुंच चुकी है.
कंपनी के सीईओ के अनुसार,रॉयल एनफील्ड के जे-सीरीज बाइक (Royal Enfield J Series Bikes) के ‘सुपर-रिफाइंड इंजन' की वजह से कंपनी की बाजार हिस्सेदारी बढ़ रही है.
आपको बता दें कि मार्च के महीने में कंपनी ने 72,235 यूनिट्स की बिक्री (Royal Enfield Sales) की है, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में सात प्रतिशत अधिक है. मार्च 2022 में कंपनी ने 67,677 यूनिट्स की बिक्री की थी. पिछले महीने रॉयल एनफील्ड की घरेलू बिक्री 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 59,884 यूनिट्स पर पहुंच गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 58,477 यूनिट्स थी.