खास बातें
- ब्लैकबेरी मोबाइल फोन के लिए विख्यात रिसर्च इन मोशन (रिम) ने बुधवार को अपना नाम बदलकर ब्लैकबेरी कर लिया। इस मौके पर कंपनी ने अपना बहु-प्रतीक्षित ऑपरेटिंग सिस्टम ब्लैकबेरी-10 पेश किया।
न्यूयार्क: ब्लैकबेरी मोबाइल फोन के लिए विख्यात रिसर्च इन मोशन (रिम) ने बुधवार को अपना नाम बदलकर ब्लैकबेरी कर लिया। इस मौके पर कंपनी ने अपना बहु-प्रतीक्षित ऑपरेटिंग सिस्टम ब्लैकबेरी-10 पेश किया।
कंपनी के सीईओ थार्सटन हेन्स ने कहा कि कंपनी ने कारोबार और ब्रांड के बदलाव की यात्रा की है।
ब्लैकबेरी ने अपनी नई पहचान और अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम विभिन्न शहरों नई दिल्ली, लंदन, पेरिस, जोहानिसबर्ग, टोरंटो, जकार्ता और दुबई में पेश किया।
कंपनी ने दो मोबाइल फोन- जेड-10 और क्यू-10 पेश करने की भी घोषणा की जो ब्लैकबेरी-10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे।