नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने शुक्रवार को कहा कि उसका एकीकृत शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 12.5 प्रतिशत बढ़कर 8,109 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसने 7,209 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. आलोच्य तिमाही में कंपनी का करोबार 23.9 प्रतिशत बढ़कर 1,01,169 करोड़ रुपये हो गया जो कि गत वर्ष इसी अवधि में 81,651 करोड़ रुपये रहा था. आरआईएल की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो को जुलाई-सितंबर तिमाही में 270.59 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ जो कि पूर्व तिमाही में 21.3 करोड़ रुपये था.
आलोच्य तिमाही में रिलायंस जियो की कुल आय 6,148.73 करोड़ रुपये रही. कंपनी ने वित्तीय परिणामों की घोषणा शेयर बाजार बंद होने के बाद की. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 0.48 प्रतिशत बढ़कर 876.7 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)