यह ख़बर 21 दिसंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

रेनो अपने वाहनों के दाम ढाई फीसदी तक बढ़ाएगी

नई दिल्ली:

कार कंपनी रेनो इंडिया की देश में अपनी कारों के दाम में अगले महीने से 2.5 प्रतिशत तक की वृद्धि करने की योजना है। कच्चे माल की लागत में वृद्धि की भरपाई के लिए कंपनी ने कीमत बढ़ाने की तैयारी की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह वृद्धि 2.5 प्रतिशत तक होगी और यह 1 जनवरी, 2015 से प्रभाव में आएगी। रेनो इंडिया के उपाध्यक्ष (बिक्री और विपणन) राफेल त्रेगुये ने कहा, अब तक हमने कच्चे माल की बढ़ी हुई लागत का वहन किया है, लेकिन चुनौतीपूर्ण बाजार माहौल ने हमें कीमत बढ़ाने के लिए मजबूर किया है।

उन्होंने कहा कि वाहन उद्योग की नजर कारोबार अनुकूल नीतियों पर है, ताकि देश में इस उद्योग में नई जान आ सके। फ्रांस की रेनो एसएएस की पूर्ण अनुषंगी रेनो इंडिया पांच मॉडल - पल्स, स्काला, डस्टर, फ्लूएंस तथा कोलियोस बेचती है और इनकी कीमत दिल्ली में (एक्स शोरूम) 4.46 लाख रुपये से 25.99 लाख रुपये तक है।

पिछले सप्ताह निसान इंडिया ने अगले महीने से अपने सभी मॉडलों के दामों में 18,000 रुपये तक वृद्धि की घोषणा की है। इस महीने की शुरुआत में मारुति सुजुकी ने कच्चे माल की लागत बढ़ने का हवाला देते हुए जनवरी से अपने वाहनों के दाम में 2 से 4 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की है।

इसके अलावा हुंदै, बीएमडब्ल्यू तथा जनरल मोटर्स इंडिया, टाटा मोटर्स तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी अगले महीने से दाम बढ़ाने का ऐलान किया है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com