यह ख़बर 15 दिसंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के केजी-डी6 ब्लॉक से गैस उत्पादन घटा

खास बातें

  • RIL का कहना है कि उसके पूर्वी अपतटीय केजी-डी6 ब्लॉक से गैस का उत्पादन घटकर दो साल के निचले स्तर 3.98 करोड़ घन मीटर प्रति दिन पर आ गया है।
नई दिल्ली:

रिलायंस इंडस्ट्रीज का कहना है कि उसके पूर्वी अपतटीय केजी-डी6 ब्लॉक से गैस का उत्पादन घटकर दो साल के निचले स्तर 3.98 करोड़ घन मीटर प्रति दिन पर आ गया है। वहीं तेल मंत्री एस जयपाल रेड्डी ने संसद को सूचित किया है कि कृष्णा गोदावरी घाटी के केजी-डी6 ब्लाक में कम से कम छह कुंओं से गैस का उत्पादन बंद हो गया है। जल भराव तथा गाद जैसी दिक्कतों के कारण यह उत्पादन रोकना पड़ा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने तेल मंत्रालय को दी साप्ताहिक स्थिति रपट में कहा है कि केजी-डी6 में धीरूभाई अंबानी-एक व तीन गैस क्षेत्र व एमए तेल क्षेत्र से प्राकृतिक गैस का उत्पादन चार दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 3.98 करोड़ घन मीटर प्रतिदिन रहा। यह ब्लॉक बंगाल की खाड़ी की कृष्णा गोदावरी घाटी में स्थित है। इसके अनुसार कुल उत्पादन में डी1 व डी3 गैस क्षेत्र से 3.294 करोड़ घन मीटर प्रतिदिन तथा एमए तेल क्षेत्र से 68.6 लाख घन मीटर प्रतिदिन उत्पादन शामिल है। रिलायंस ने दो अप्रैल 2009 को उत्पादन शुरू होने के 90 दिन में ही चार करोड़ घनमीटर प्रतिदिन का उत्पादन स्तर हासिल किया था। रेड्डी ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में कहा, हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय ने सूचित किया है कि डी1 व डी3 से गैस उत्पादन में कमी की वजह केवल 22 कुओं की खुदाई है जबकि क्षेत्र विकास योजना के तहत मार्च 2012 तक 32 कुओं की खुदाई की मंजूरी दी गई थी। मार्च 2010 में केजी डी-6 ब्लाक से उत्पादन 6.15 करोड़ घन मीटर प्रतिदिन रहा था। इस उत्पादन में कमी की एक प्रमुख वजह कुओं में दबाव घटना भी है। केजी-डी6 की विकास योजना को 2006 में मंजूरी दी गई थी जिसके अनुसार इसका उत्पादन अब 7.039 करोड़ घनमीटर प्रतिदिन होना चाहिए था लेकिन वास्तविक उत्पादन इससे बहुत कम है। केजी-डी6 में रिलायंस की 60 प्रतिशत, बीपी पीएलसी की 30 प्रतिशत तथा निको रेसोर्सेज :कनाडा: की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com