खास बातें
- रिलायंस कैपिटल लिमिटेड की सहयोगी कम्पनी रिलायंस म्यूचुअल फंड ने बुधवार को गोल्ड सेविंग फंड की शुरुआत की है।
Mumbai: रिलायंस कैपिटल लिमिटेड की सहयोगी कम्पनी रिलायंस म्यूचुअल फंड ने बुधवार को गोल्ड सेविंग फंड की शुरुआत की है। इस फंड में निवेश के जरिए लोगों को डीमैट खाते की जरूरत नहीं होगी और निवेशक दस्तावेजी रूप में सोने में निवेश का लाभ ले सकेंगे। अनिल धीरूभाई अंबानी समूह इस कम्पनी ने एक बयान में कहा कि मौजूदा एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) के जरिए सोने में निवेश के विकल्पों की तरह इस फंड में निवेश करने के लिए डीमैट खाते की जरूरत नहीं है। कम्पनी ने कहा कि भारतीय सोने को सम्पत्ति के रूप में रखना बेहद पसंद करते हैं लेकिन देश में डीमैट खातों की संख्या बेहद कम है। कम्पनी ने उम्मीद जताई है कि सोने में निवेश के यह विकल्प अगले तीन साल में इक्विटी म्यूचुअल फंड से ज्यादा लोकप्रिय हो जाएंगे। रिलायंस कैपिटल एसेट मैनेजमेंट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप सिक्का ने कहा, "हमारा विश्वास है कि भारत में सोने में निवेश की संभावनाओं का अभी पूरी तरह उपयोग नहीं हुआ है।" सिक्का ने कहा, "हमें उम्मीद है कि सोने में निवेश का उद्योग अगले तीन साल में म्यूचुअल फंड कारोबार को पार कर जाएगा। यह फंड लोगों को निवेश का आसान और सस्ता जरिया उपलब्ध कराएगा।" इस फंड में 100 रुपये महीने का निवेश करने की छूट है। इस फंड में निवेश से निवेशकों को पहले साल दीर्घकालीन कराधान में छूट भी मिलेगी जबकि हाजिर में सोना खरीदने पर यह छूट तीन साल बाद मिलती है।