यह ख़बर 12 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

रेड्डी ने लिखी चिट्ठी, महंगी हो सकती हैं डीजल कारें

खास बातें

  • पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी की चली तो डीज़ल कारें महंगी हो सकती हैं। उन्होंने वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी को बाकायदा चिट्ठी लिखकर मांग की है कि डीज़ल की कारों पर एक्साइज़ बढ़ाया जाए।
नई दिल्ली:

पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी की चली तो डीज़ल कारें महंगी हो सकती हैं। उन्होंने वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी को बाकायदा चिट्ठी लिखकर मांग की है कि डीज़ल की कारों पर एक्साइज़ बढ़ाया जाए। इसके लिए बाकायदा उनका एक प्रस्ताव भी है।

उनके अनुसार छोटी डीज़ल कारों पर 1,70,000 रुपये की और मझोली और बड़ी डीज़ल कारों पर 2,55,000 रुपये की अतिरिक्त एक्साइज़ डूटी लगानी चाहिए।

जयपाल रेड्डी ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि किस तरह डीज़ल और पेट्रोल की कीमतों का फर्क डीज़ल के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रहा है। चिट्ठी में उन्होंने बताया है कि 2011−12 में डीज़ल के इस्तेमाल में 7.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई जबकि इस दौरान पेट्रोल के इस्तेमाल में बढ़ोतरी घटकर 5.6 फीसदी रह गई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जयपाल रेड्डी का कहना है कि इस साल डीज़ल की अंडर रिकवरी एक लाख करोड़ से ऊपर चली जाएगी। इसे रोकने का तरीका है कि डीजल कारों पर एक्साइज़ ड्यूटी लगाई जाए।