यह ख़बर 09 फ़रवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

REC का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 40% बढ़ा

खास बातें

  • नवरत्न कंपनी ग्रामीण विद्युतीकरण निगम का शुद्ध लाभ चालू वित्तवर्ष की तीसरी तिमाही में 40.08 फीसदी बढ़कर 664.09 करोड़ रुपये रहा।
New Delhi:

सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कंपनी, ग्रामीण विद्युतीकरण निगम (आरईसी) का शुद्ध लाभ चालू वित्तवर्ष की तीसरी तिमाही में 40.08 फीसदी बढ़कर 664.09 करोड़ रुपये रहा। इससे पूर्व वित्तवर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 474.07 करोड़ रुपये था। आरईसी के निदेशक एचडी खुंटेटा ने कंपनी के वित्तीय नतीजे की जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी का शुद्ध लाभ चालू वित्तवर्ष के पहले नौ महीने (अप्रैल-दिसंबर) में 29.81 फीसदी बढ़कर 1,869.66 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पूर्व वित्तवर्ष की समान अवधि में 1440.25 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आय 27.66 फीसदी बढ़कर 2,178.04 करोड़ रुपये थी। इससे पूर्व वित्तवर्ष की समान तिमाही में यह 1,706.18 करोड़ रुपये थी। इसी प्रकार, वित्तवर्ष 2010-11 के पहले नौ महीने में कंपनी की आय 27.92 फीसदी बढ़कर 6,188.93 करोड़ रुपये रही, जो इससे पूर्व वित्तवर्ष की समान अवधि में 4,838.03 करोड़ रुपये थी। आरईसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डॉ जेएम पाठक ने कहा, आलोच्य अवधि में कारोबार की मात्रा में वृद्धि के कारण कंपनी वित्तीय प्रदर्शन बेहतर रहा है। कंपनी का शुद्ध गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) दिसंबर 2010 को समाप्त अवधि में 0.003 फीसदी रही। कंपनी ने वित्तवर्ष 2010-11 के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 3.50 रुपये प्रति इक्विटी का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com