आरकॉम-एयरसेल के बीच सितंबर के पहले सप्ताह में हो सकता है विलय समझौता

आरकॉम-एयरसेल के बीच सितंबर के पहले सप्ताह में हो सकता है विलय समझौता

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस और एयरसेल अपने कारोबार के विलय के लिये सितंबर के पहले सप्ताह में समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं.

इस घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘‘दोनों कंपनियों (आरकॉम, एयरसेल) के बीच विलय की शर्तों के बारे में दस्तावेज को अंतिम रूप दिया जा चुका है. दोनों के कारोबार के विलय को लेकर पक्का समझौता अगले एक सप्ताह अथवा दस दिन में होने की उम्मीद है.’’

आरकॉम और एयरसेल की विलय बातचीत यदि सफल रहती है तो यह देश में निजी क्षेत्र की तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी होगी जिसका ग्राहक आधार 19.60 करोड़ तक होगा.

सूत्रों के अनुसार, ‘‘फिलहाल अभी किसी भी नियामकीय मंजूरी की आवश्यकता नहीं है. आरकॉम और एयरसेल के बीच विलय के लिये पक्का समझौता होने के बाद ही नियामकीय मंजूरी प्रक्रिया शुरू होगी। विलय को पूरा होने में चार से छह माह का समय लग सकता है. ’’


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com