नोटबंदी- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंकों को दिए खास निर्देश (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ग्रामीण इलाकों में नोटबंदी के बाद नकदी सकंट अभी भी बरकरार रहने के बीच बैकों को निर्देश दिया है कि उन्हें सप्लाई किए गए कुल नोटों में से कम से कम 40% नोट ग्रामीण इलाकों में भेजे जाएं. आरबीआई ने कहा है कि जो नोट गांवों में भेजे जाएं, वे 500 रुपए और 100 रुपए के छोटे नोट हों.
आरबीआई ने अधिसूचना में कहा- बैंकों द्वारा ग्रामीण इलाकों में की जा रही नोटों की आपूर्ति ग्रामीण आबादी की जरूरतों के मुताबिक नहीं है. इसलिए बैंकों सलाह दी जाती है कि क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB), केंद्रीय जिला सहकारी बैंक (DCCB) और वाणिज्यिक बैंक, वाइट लेबल ATM और पोस्ट ऑफिस को प्राथमिकता के आधार पर नकदी की आपूर्ति करे.
आरबीआई ने कहा- ग्रामीण आबादी की जरूरत प्रत्येक जिले की ग्रामीण और शहरी आबादी के मिश्रण के आधार पर भिन्न होती है, इसलिए बैंक साप्ताहिक औसत आधार पर प्रत्येक जिले की जरूरत के अनुरूप नकदी की आपूर्ति सुनिश्चित करें.
(न्यूज एजेंसी IANS से भी इनपुट)