रतन टाटा ने सीखा और माना, हमेशा 'सस्ती' का प्रयोग करना फायदेमंद नहीं होता

रतन टाटा ने सीखा और माना, हमेशा 'सस्ती' का प्रयोग करना फायदेमंद नहीं होता

रतन टाटा (फाइल फोटो)

चेन्नई:

टाटा संस के मानद अध्यक्ष रतन टाटा ने बुधवार को कहा कि टाटा मोटर की छोटी कार नैनो को सबसे सस्ती कार के रूप में प्रचारित करना एक गलती थी और इसी वजह से इसकी बिक्री नहीं बढ़ रही है।

टाटा यहां ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के 11वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे।

नैनो कार से संबंधित एक सवाल के जवाब में टाटा ने कहा कि इस मॉडल को किफायती कार की बजाए सबसे सस्ती कार के रूप में प्रचारित करना एक भूल थी।

उन्होंने कहा कि लोग अपनी पहचान सस्ती कार के साथ नहीं जोड़ना चाहते हैं।

ब्रांड विशेषज्ञों ने कहा है कि देश के लोग कार को शान का प्रतीक समझते हैं और यह नहीं चाहते कि उनकी कार को सस्ती कार समझा जाए।

टाटा ने छात्रों से कहा कि उन चीजों पर ध्यान दें, जिनसे लोगों के जीवन में परिवर्तन आए और वे हमेशा अपने आप से यह सवाल करें कि क्या वे सही काम कर रहे हैं।

उन्होंने बाद में संवाददाताओं से कहा कि नैनो कार की डिजाइन 25-26 वर्ष के इंजीनियरों ने की थी।

कई नई स्टार्टअप कंपनियों में निवेश करने वाले टाटा ने कहा कि वह ऐसी कंपनियों को ढूंढते हैं, जो आम लोगों की मदद करने के लिए काम कर रही हों।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

टाटा ने बताया कि वह आगे स्वास्थ्य और कनेक्टिविटी क्षेत्रों में निवेश करना चाहते हैं।