यह ख़बर 26 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

रजत गुप्ता को गोल्डमैन सैक्स को 62 लाख डॉलर चुकाने का निर्देश

खास बातें

  • भारत में जन्मे गोल्डमैन सैक्स के पूर्व निदेशक रजत गुप्ता को उनके पूर्व नियोक्ता को 62 लाख डॉलर चुकाने का निर्देश दिया गया है। भेदिया कारोबार मामले की सुनवाई के लिए गोल्डमैन सैक्स को यह राशि खर्च करनी पड़ी है।
न्यूयॉर्क:

भारत में जन्मे गोल्डमैन सैक्स के पूर्व निदेशक रजत गुप्ता को उनके पूर्व नियोक्ता को 62 लाख डॉलर चुकाने का निर्देश दिया गया है। भेदिया कारोबार मामले की सुनवाई के लिए गोल्डमैन सैक्स को यह राशि खर्च करनी पड़ी है।

गुप्ता (64) को कंपनी की गोपनीय बातें अपने दोस्त और कारोबारी सहयोगी गैलियन के संस्थापक राज राजारत्नम को लीक करने के मामले में दो साल की सजा सुनाई गई है। अमेरिका के इतिहास के सबसे बड़े भेदिया कारोबार मामले में राजारत्नम को 11 साल की सजा मिली है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गुप्ता फिलहाल जमानत पर हैं। फेडरल जज जेड राकाफ ने गुप्ता को गोल्डमैन सैक्स को 62 लाख डॉलर चुकाने का निर्देश दिया।