यह ख़बर 17 दिसंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

रेलवे की माल-भाड़ा कमाई 7.91 फीसदी बढ़ी

नई दिल्ली:

चालू वित्तवर्ष में अप्रैल से नवंबर के दौरान रेलवे को माल भाड़े से 59,069.73 करोड़ रुपये की कमाई हुई, जो पिछले साल की समान अवधि से 7.91 फीसदी अधिक है।

पिछले साल की इसी अवधि के दौरान रेलवे को माल भाड़े से कुल 53,923.37 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। आलोच्य अवधि के दौरान रेलवे ने कुल 67.758 करोड़ टन माल की ढुलाई की, जबकि पिछले साल की इसी अवधि के दौरान रेलवे ने कुल 64.701 करोड़ टन माल की ढुलाई की थी। समीक्षाधीन अवधि के दौरान रेलवे की माल ढुलाई में 4.72 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

रेल मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार नवंबर, 2013 के दौरान रेलवे को माल ढुलाई से कुल 7880.44 करोड़ रुपये की आय हुई। इसमें से 3293.18 करोड़ रुपये की कमाई 3.991 करोड़ टन कोयला ढुलाई से मिला। इसके बाद लौह अयस्क निर्यात से रेलवे को 874.23 करोड़ रुपये की कमाई हुई। रेलवे ने इस अवधि के दौरान इस्पात संयंत्रों और अन्य घरेलू उपयोग के लिए कुल 1.058 करोड़ टन लौह अयस्क की ढुलाई की।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com