यह ख़बर 12 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

गुड़गांव : हुक्का बारों के बाद अब, तम्बाकू बिक्री प़र छापेमारी

खास बातें

  • हरियाणा के सभी शहरों में लगाए गए हुक्का बारों प़र प्रतिबंध के बाद अब हुक्का तम्बाकू बिक्री को रोकने के लिए ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने कमर कस ली है।
गुडगांव:

हरियाणा के सभी शहरों में लगाए गए हुक्का बारों प़र प्रतिबंध के बाद अब हुक्का तम्बाकू बिक्री को रोकने के लिए ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने कमर कस ली है।

विभाग ने हुक्का बारों के बाद हुक्का में प्रयोग होने वाले तम्बाकू की बिक्री प़र भी प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन इसके बाद भी गुड़गांव में धड़ल्ले से तम्बाकू की बिक्री की जा रही है| इसकी सुचना पाकर गुड़गांव के सदर बाजार में ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने कई दुकानों पर छापे मारे और भारी मात्रा में तम्बाकू जब्त किया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भले ही ड्रग्स कंट्रोल विभाग की यह एक अच्छी पहल हो लेकिन विभाग की गिरफ्त में आया यह दुकानदार तो इस काले कारोबार की एक छोटी सी मछली है लेकिन इस कारोबार को चलाने वाले मगरमच्छ तो अभी भी आराम से इस ड्रग्स के धंधे को चला रहे हैं। देखना यह है कि इस कारोबार प़र विभाग पूरी तरह कब तक नकेल कस पाता है।