RBI गवर्नर रघुराम राजन चाहते हैं कि बैंकर लें बड़े कर्ज की जिम्मेदारी

RBI गवर्नर रघुराम राजन चाहते हैं कि बैंकर लें बड़े कर्ज की जिम्मेदारी

रघुराम राजन (फाइल फोटो)

खास बातें

  • रघुराम राजन ने बैंकों के मौजूदा कर्ज मंजूरी ढांचे में बदलाव की वकालत की ह
  • कहा कि कर्ज मंजूरी के लिए किसी एक बैंकर को इसकी जिम्मेदारी उठानी चाहिए
  • आईबीए और फिक्की द्वारा आयोजित सम्मेलन में बोल रहे थे राजन
मुंबई:

रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने बैंकों के मौजूदा कर्ज मंजूरी ढांचे में बदलाव की वकालत की है. उनका कहना है कि कर्ज मंजूरी के लिए मौजूदा समिति आधारित व्यवस्था के बजाय किसी एक बैंकर को इसकी जिम्मेदारी उठानी चाहिए और यदि वह परियोजना सफलता के साथ आगे बढ़ती है तो उस अधिकारी को पुरस्कृत भी किया जाना चाहिए.

बैंकों के सालाना सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजन ने कहा, ‘यह भी हो सकता है कि जब समितियां कर्ज के संबंध में अंतिम फैसला लें, तब किसी वरिष्ठ बैंकर को कर्ज प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त करते हुए उसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. अपना नाम प्रस्ताव पर डालना चाहिए.’ गवर्नर ने कहा, ‘इसके लिए बैंकरों को प्रोत्साहन देने की प्रक्रिया भी तैयार की जानी चाहिए ताकि वे सावधानी से परियोजनाओं का आकलन, डिजाइन और उनकी निगरानी करें और इसके सफल होने पर उन्हें पुरस्कार भी दिया जाए.’

बैंकरों की संस्था आईबीए और फिक्की द्वारा आयोजित बैंकिंग सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजन ने कहा कि प्रस्तावों के बारे में बेहतर तरीके से जांच करने में प्रौद्योगिकी बड़ी भूमिका निभा सकती है. उन्होंने कहा, ‘बैंकों की सूचना प्रौद्योगिकी प्रणाली विभिन्न बैंकरों द्वारा मंजूर किए गए रिणों के रिकार्ड को आसानी से दर्शा सकती है और अधिकारियों की प्रोन्नति में इसका योगदान हो सकता है।’
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com