नई दिल्ली:
हर महीने 50 पैसे की बढ़ोतरी झेल रहे डीजल ग्राहकों के लिए राहत की खबर है। पिछले 7 साल में पहली बार डीजल के दाम घट सकते हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी को देखते हुए सरकार डीजल के दाम घटाने वाली है। कच्चे तेल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गई है।
इधर, आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन ने भी डीजल कीमतों को बाजार के हवाले करने की वकालत की है। उन्होंने कहा कि अब लक्त आ गया है कि डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार के मुताबिक तय हों। अभी डीजल की लागत और खुदरा मूल्य का अंतर घटकर सिर्फ 8 पैसे प्रति लिटर रह गया है।