खास बातें
- चिट्ठी में पीएम ने लिखा है कि सीबीआई ने पूर्व नागर विमानन मंत्री प्रफुल्ल पटेल के कार्यकाल के दौरान 2007 में 10 करोड़ डालर के एक ठेके में रिश्वत के आरोपों की आंतरिक जांच कर ली है।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वर्तमान में उद्योग मंत्री प्रफुल्ल पटेल को रिश्वत के एक मामले में चिट्ठी लिखकर क्लीनचिट दे दी है। चिट्ठी में पीएम ने लिखा है कि सीबीआई ने पूर्व नागर विमानन मंत्री प्रफुल्ल पटेल के कार्यकाल के दौरान 2007 में 10 करोड़ डालर के एक ठेके में रिश्वत के आरोपों की आंतरिक जांच कर ली है। और आरोपों को गलत पाया गया है।
गौरतलब है कि रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने राजनयिक चैनलों के जरिए जांच एजेंसी से संपर्क किया था और भारतीय कनाडाई कारोबारी नाजिर कारीगर के खिलाफ आरोपों के बारे में सूचित किया था। नाजिर ने दावा किया था कि उसने पटेल के एक सहयोगी को ढाई लाख डालर की रिश्वत दी थी। बाद में ठेके को रद्द कर दिया गया था।
सीबीआई ने कारीगर के बयान के लिए हाल ही में कनाडाई अधिकारियों से संपर्क किया था। कनाडा के एक अखबार के अनुसार कारीगर के खिलाफ टोरंटो में अभियोजन चलाया जाना है।
एयर इंडिया ने 2006 में कंप्यूटराइज्ड यात्री पहचान बायोमीट्रिक प्रणाली के लिए निविदा जारी की थी और कारीगर क्रिपोमीट्रिक्स का प्रतिनिधित्व कर रहा था। कारीगर ने दावा किया था कि वह मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त हसन गफूर के जरिए पटेल से मिला था और मंत्री के एक सहयोगी को कथित तौर पर रिश्वत दी थी ताकि उसकी कंपनी के पक्ष में ठेका आगे बढ़ सके।
ठेका हालांकि नागर विमानन मंत्रालय और एयर इंडिया के अधिकारियों की आंतरिक आपत्ति के बाद रद्द कर दिया गया था।