खास बातें
- सरकार ने कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की वित्तीय स्थिति मजबूत बनाने के लिए जरूरत के अनुसार उनकों पूंजी उपलब्ध कराएगी।
नई दिल्ली: सरकार ने कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की वित्तीय स्थिति मजबूत बनाने के लिए जरूरत के अनुसार उनकों पूंजी उपलब्ध कराएगी।
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ मेरी सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की वित्तीय स्थिति मजबूत बनाने के लिए जरूरत के अनुसार उनको पूंजी उपलब्ध कराएगी। साथ ही 40 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का पूंजी आधार बढ़ाने की प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है।’’ उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का पूंजी आधार बढ़ाने के लिए वर्ष 2010.11 के बजट में 20,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था और 2011-12 के बजट में 6,000 करोड़ रुपये की घोषणा की थी।
प्रतिभा ने कहा कि पिछड़े इलाकों में बैंकिंग सेवाओं के विस्तार के उद्देश्य से वित्तीय समावेशी योजना के तहत 2000 से अधिक आबादी वाले 73,000 रिहाइशी इलाकों की पहचान की गई है। इन इलाकों में बैंकों अथवा प्रौद्योगिकी आधारित बैंकिंग व्यवस्था के जरिए बैंकिंग सेवाएं पहुंचाई जानी हैं।’’ राष्ट्रपति ने कहा कि इस योजना के तहत नवंबर, 2011 तक 49,000 गांवों को बैंकिंग सुविधा के तहत लिया जा चुका है।