यह ख़बर 28 अप्रैल, 2011 को प्रकाशित हुई थी

प्रेमजी विभिन्न घोटालों को लेकर चिंतित

खास बातें

  • उन्होंने कहा, हमें समाज, राजनीति, नौकरशाही और वाणिज्य एवं उद्योग जगत में बेहतर नेतृत्व के जरिए भ्रष्टाचार खत्म करने की जरूरत है।
चेन्नई:

आईटी क्षेत्र के दिग्गज अजीम प्रेमजी ने देश भर में पिछले एक साल के दौरान सामने आए विभिन्न घोटालों पर बृहस्पतिवार को चिंता जाहिर करते हुए कहा कि राजनीति, नौकरशाही, कारोबार और समाज में बेहतर नेतृत्व से भारत में भ्रष्टाचार खत्म करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, पिछले एक साल में हमें दूरसंचार घोटाला, राष्ट्रमंडल खेल और चिकित्सा भर्ती में घोटाले देखने को मिले। हमें समाज, राजनीति, नौकरशाही और वाणिज्य एवं उद्योग जगत में बेहतर नेतृत्व के जरिए भ्रष्टाचार खत्म करने की जरूरत है। प्रेमजी ने भारतीय मीडिया के नजरिए की आलोचना करते हुए कहा कि मीडिया केवल मुद्दों की गहराई में जाने की बजाय केवल सुखिर्यों पर ध्यान देता है। उनकी राय में भारत के विपरीत अमेरिका में मीडिया में मुद्दों पर व्यापक रपट दी जाती है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com