खास बातें
- सोना व्यापारियों ने आज सोनिया गांधी और प्रणब से मुलाकात के बाद अपनी 21 दिनों से चली आ रही हड़ताल खत्म कर दी।
नई दिल्ली: सोना व्यापारियों ने आज सोनिया गांधी और प्रणब से मुलाकात के बाद 21 दिनों से चली आ रही अपनी हड़ताल खत्म कर दी। जौहरियों ने बताया कि वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने उन्हें एक्साइज़ पर रोलबैक का भरोसा दिया है। साथ ही ने मुखर्जी ने जौहरियों से कहा है कि अभी फाइनेंस बिल पेंडिंग है, इसलिए फिलहाल इस बाबत कोई ऐलान नहीं किया जा सकता।
गौरतलब है कि 16 मार्च को घोषित हुए बजट में सरकार ने सोने के आयात पर दो प्रतिशत की इम्पोर्ट ड्यूटी को दोगुना कर चार प्रतिशत कर दिया था। इसके अलावा गैर-ब्रांडेड ज्वैलरी पर भी एक फीसदी की एक्साइज ड्यूटी लगा दी गई थी। कांग्रेस ने भी सोने पर एक्साइज ड्यूटी को रोलबैक करने की मांग की थी।
उल्लेखनीय है कि सोना कारोबारी बिना ब्रांड की ज्वैलरी से एक्साइज वापस लेने और सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने की मांग को लेकर 17 मार्च से हड़ताल पर थे। 16 मार्च को घोषित हुए बजट में सरकार ने सोने के आयात पर इंपोर्ट ड्यूटी को दोगुना कर दिया गया था और गैर-ब्रांडेड ज्वैलरी पर एक फीसदी की एक्साइज ड्यूटी लगा दी गई थी। साथ ही 2 लाख से ज्यादा की ज्वैलरी खरीदने पर सीधे खरीददार पर एक फीसदी टैक्स काटने का प्रावधान रखा गया था।