दो महीने में पांच लाख नए डेबिट कार्ड जारी करेगा डाक विभाग

नई दिल्ली:

भारतीय डाक ने बचत खाताधारकों को व्यक्तिगत आधार पर डेबिट कार्ड जारी करने शुरू किए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डाक विभाग का इरादा अगले दो माह में पांच लाख नए डेबिट कार्ड जारी करने का है।

डाक विभाग ने पिछले साल कार्ड जारी करने शुरू किए थे। अभी तक उसने करीब 10,000 कार्ड जारी किए हैं। भारतीय डाक के उपमहानिदेशक एलएन शर्मा ने कहा कि सिर्फ पायलट परियोजना में ही हमने 10,000 डेबिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अब हमारा इरादा अपने ग्राहकों को अगले दो माह में पांच लाख नए कार्ड जारी करने का है।

उन्होंने कहा कि मौजूदा चरण में ग्राहकों को डेबिट कार्ड 2,600 बड़ी शाखाओं से जारी किए जाएंगे। शुरुआत में खाताधारक भारतीय डाक के सिर्फ 115 एटीएम में इनका इस्तेमाल कर सकेंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

शर्मा ने कहा, अभी इन कार्डों का इस्तेमाल सिर्फ हमारे एटीएम में हो सकेगा। इंटर ऑपरेबिलिटी की अनुमति के बाद इन्हें अन्य एटीएम में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। भारतीय डाक का इरादा मार्च के अंत तक 1,000 अतिरिक्त एटीएम शुरू करने का है। देशभर में डाक विभाग की 25,000 शाखाएं हैं।