खास बातें
- सरकार ने नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट और पोस्ट ऑफिस और पीपीएफ में जमा किए जाने वाली रकम पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है।
नई दिल्ली: बजट से निराश होने वाले आम लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। सरकार ने नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट और पोस्ट ऑफिस और पीपीएफ में जमा किए जाने वाली रकम पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है।
एनएससी और पीपीएफ पर अब सालाना 8.8 या 8.9 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। इससे पहले इस पर सालाना ब्याज दर 8.6 फीसदी थी हालांकि ये सारे फायदे 1 अप्रैल के बाद निवेश की गई रकम पर ही मिलेंगे।