खास बातें
- पॉस्को स्टील प्लांट को भारत सरकार की मंज़ूरी मिल गई है। पर्यावरण मंत्रालय ने 28 शर्तों के साथ इस प्रोजेक्ट को मंज़ूरी दी है।
East Delhi: पॉस्को स्टील प्लांट को भारत सरकार की मंज़ूरी मिल गई है। पर्यावरण मंत्रालय ने 28 शर्तों के साथ इस प्रोजेक्ट को मंज़ूरी दी है। पॉस्को एक कोरियाई स्टील कंपनी है जो उड़ीसा के जगतसिंह ज़िले में प्लांट लगाएगी। पहली बार किसी परियोजना में 50 हज़ार करोड़ रुपयों का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हो रहा है।केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने उड़ीसा में लगने वाले कोरियाई कंपनी के पॉस्को प्लांट को 28 शर्तों के साथ मंज़ूरी दे दी है। पर्यावरण मंत्रालय की ये शर्तें पहले दी गईं शर्तों के अलावा हैं। इसके साथ ही पॉस्को के 120 लाख टन के स्टील प्लांट का रास्ता खुल गया है जो देश में अब तक सबसे बड़ा विदेशी निवेश लेकर आ रहा है। प्लांट के भीतर कम से कम 25 प्रतिशत हिस्सा ग्रीन कवर एरिया होगा। पानी की ज़रूरत को लेकर रिपोर्ट तैयार करनी होगी। प्रदूषण बोर्ड के नियमों का पूरी तरह से पालन करना होगा।