यह ख़बर 30 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

‘कर्मचारियों की माली हालत मानेसर प्लांट में फैली अशांति की वजह’

खास बातें

  • एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने मानेसर औद्योगिक क्षेत्र में हाल में आए संकट के लिए ठेका कर्मचारियों की माली हालत को जिम्मेदार ठहराया है।
नई दिल्ली:

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने मानेसर औद्योगिक क्षेत्र में हाल में आए संकट के लिए ठेका कर्मचारियों की माली हालत को जिम्मेदार ठहराया है। मानेसर में पिछले महीने मारुति के संयंत्र में हिंसा की घटना हुई थी।

यहां एसोचैम के एक कार्यक्रम में औद्योगिक नीति व संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) के सचिव सौरभ चंद्रा ने कहा कि औद्योगिक कर्मचारियों के लिए सस्ते मकान बनाने के लिए उद्योग और सरकार को हाथ मिलाने की जरूरत है।

उत्तर प्रदेश के कानपुर जैसे औद्योगिक क्षेत्र में इस तरह की आवासीय सुविधाओं की पहले की व्यवस्था का जिक्र करते हुए चंद्रा ने बड़ी औद्योगिक इकाइयों को ठेका कर्मचारियों के लिए इस तरह की आवासीय इकाइयां बनाने के वास्ते सरकार के साथ हाथ मिलाने की सलाह दी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

चंद्रा ने कहा, मानेसर में संकट के लिए जिम्मेदार कारकों में से एक वजह औद्योगिक संकुलों में ठेका कर्मचारियों की दयनीय स्थिति हो सकती है और यह कोई नई चीज नहीं है। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने मारुति के मानेसर संयंत्र में हुई हिंसा में कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी की जान चली गई थी और 100 अन्य घायल हुए थे।