खास बातें
- बैंक को जीवन बीमा एवं गैर-जीवन बीमा कारोबार में विभिन्न कंपनियों से रणनीतिक साझीदारी के लिए इच्छा पत्र प्राप्त हुए हैं।
New Delhi: पंजाब नेशनल बैंक मार्च के अंत तक बीमा कारोबार में नए सिरे से कदम रखने पर निर्णय कर सकता है। इससे पहले पीएनबी अमेरिकी कंपनी प्रिंसिपल के साथ बीमा क्षेत्र में कदम रखने का प्रयास सिरे नहीं चढ़ सका था। पीएनबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, मार्च के अंत तक कुछ निष्कर्ष सामने आना चाहिए, मसलन किस तरह का मॉडल हमारे अनुकूल होगा। उन्होंने बताया कि बैंक को जीवन बीमा एवं गैर-जीवन बीमा कारोबार में विभिन्न कंपनियों से रणनीतिक साझीदारी के लिए इच्छा पत्र प्राप्त हुए हैं। बैंक इनका आकलन करेगा और उसका अगला कदम साझीदार तय करने का होगा। इसके बाद बैंक इच्छुक पक्षों के साथ गठबंधन कर सकता है। उन्होंने कहा कि बीमा कारोबार में पीएनबी की रणनीतिक रुचि है और वह दीर्घकालीन साझीदारी की संभावना तलाश रहा है। पिछले साल पीएनबी ने अपने दो साझीदारों से अलग होने का निर्णय किया, जिसके तहत उसने प्रिंसिपल पीएनबी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में प्रिंसिपल फाइनेंसियल ग्रुप की संपूर्ण 26 प्रतिशत और यूके बर्जर पेंट्स की 32 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली। प्रस्तावित संयुक्त उद्यम में पीएनबी की हिस्सेदारी 30 प्रतिशत थी, जबकि विजया बैंक की हिस्सेदारी 12 प्रतिशत थी।