खास बातें
- प्रणब मुखर्जी के इस्तीफे के बाद से वित्तमंत्रालय संभाल रहे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अब यह जिम्मेदारी छोड़ना चाहते हैं और सूत्रों के मुताबिक पी चिदंबरम इस कुर्सी की दौड़ में सबसे आगे हैं।
नई दिल्ली: प्रणब मुखर्जी के इस्तीफे के बाद से वित्तमंत्रालय संभाल रहे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अब यह जिम्मेदारी छोड़ना चाहते हैं और सूत्रों के मुताबिक पी चिदंबरम इस कुर्सी की दौड़ में सबसे आगे हैं।
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री एक नया वित्तमंत्री चाहते हैं क्योंकि उनके पास यह अतिरिक्त प्रभार ऐसे वक्त में आया है, जब देश की अर्थव्यवस्था सबसे कठिन चुनौतियां का सामना कर रही है।
प्रधानमंत्री के रूप में अन्य जिम्मेदारियों को निपटाते हुए वित्तमंत्रालय को पर्याप्त समय देना मनमोहन सिंह के लिए कठिन है, इसलिए वह 7 अगस्त से शुरू हो रहे संसद के मॉनसून सत्र से पहले ही नया वित्तमंत्री लाना चाहते हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के वित्तमंत्रालय का प्रभार खुद संभालने के बाद से बाजारों में उत्साह देखा गया और मुश्किल हालात का सामना कर रहे उद्योग जगत को 'उदारीकरण के जनक' माने जाने वाले मनमोहन सिंह से काफी उम्मीदें रही हैं।