पेट्रोलियम मंत्रालय के गोपनीय दस्तावेज लीक करने के आरोप में पांच गिरफ्तार

गोपनीय जानकारी कथित रूप से कॉरपोरेट घरानों के साथ शेयर की जानी थी

नई दिल्ली:

गोपनीय सरकारी दस्तावेजों को लीक करने के आरोप में दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों में पेट्रोलियम मंत्रालय के दो अधिकारी भी शामिल हैं। पेट्रोलियम मंत्रालय के गोपनीय दस्तावेज लीक होने के बारे में दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा है कि जानकारी हासिल करने वालों की पहचान कर ली गई है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

बस्सी ने बताया कि एक व्यक्ति फर्जी पहचानपत्र का उपयोग कर शास्त्री भवन में प्रवेश करता था। उन्होंने कहा, चोरी की संपत्ति पाने वाले सभी लोगों से पूछताछ की जाएगी और कार्रवाई की जाएगी। यदि दस्तावेज सरकारी गोपनीयता कानून के तहत आते हैं, तो संबंधित धाराएं लगाई जाएंगी। इन गिरफ्तारियों के बाद कई प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई। दिल्ली पुलिस के मुताबिक 25 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

यह गोपनीय जानकारी कथित रूप से कॉरपोरेट घरानों के साथ शेयर की जानी थी और इसमें उन नीतियों का जिक्र था, जिनसे मूल्य निर्धारण और आयात को लेकर फैसले किए जाते हैं।

निजी क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा है कि पेट्रोलियम मंत्रालय के पास ऐसी कोई गोपनीय सूचना नहीं है, जिसका उसके लिए व्यावसायिक लिहाज से कोई महत्व हो। रिलायंस ने यह बात तब कही जब कथित तौर पर सरकारी गोपनीय सूचना चुराने के मामले में उसके एक कर्मचारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का कहना है कि इस संबंध में दिल्ली पुलिस द्वारा अपने एक कर्मचारी को हिरासत में लिए जाने पर उसने 'गंभीर आंतरिक जांच' शुरू कर दी है।

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एनडीटीवी से कहा, पुलिस मामले की जांच की कर रही है। जो लोग भी इसमें संलिप्त पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा, मैं अपने मंत्रालय में कोई जासूसी नहीं होने दूंगा। सूत्रों ने बताया कि मई में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार के सत्ता संभालने के बाद पेट्रोलियम मंत्रालय में इस बात की चिंता व्याप्त थी कि गोपनीय जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराई जा रही है।

सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि इसके बाद लीक की आशंकाओं पर नजर रखने के लिए अधिकारियों को तैनात किया गया। इसके अलावा एक सरकारी एजेंसी से भी इस बात की जांच करने के लिए कहा गया कि ये जानकारी किस तरह लीक हो रही है।

सूत्रों ने बताया कि जैसे ही लीक के स्रोत की पहचान कर ली गई और पर्याप्त सबूत उपलब्ध हो गए, सरकार ने पुलिस को जानकारी दे दी। पुलिस और लीक की जांच कर रही एजेंसी के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं।

(इनपुट भाषा से भी)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com