यह ख़बर 30 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

पेट्रोल की कीमतों में हो सकती है 3 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि

खास बातें

  • सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां एक अप्रैल से पेट्रोल के दाम में कम से कम 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रही हैं।
नई दिल्ली:

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां एक अप्रैल से पेट्रोल के दाम में कम से कम 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रही हैं।

तेल कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमें पेट्रोल पर प्रति लीटर 6.43 रुपये का नुकसान हो रहा है और 20 प्रतिशत बिक्री कर जोड़ दें तो दिल्ली में ऐच्छिक वृद्धि 7.72 रुपये प्रति लीटर बैठती है।’ उन्होंने कहा, ‘हम समझते हैं कि एक बार में 7.72 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि करना मुश्किल है, लेकिन तीन या चार रुपये प्रति लीटर की वृद्धि संभव है।’

नियम के तहत तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल की कीमत की कल समीक्षा की जानी है। आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल हर महीने की एक और 16 तारीख को रिफाइनरियों को देय मूल्य तय करने के लिए हर पखवाड़े तेल की औसत कीमतों व विनिमय दर का इस्तेमाल करती हैं।

तेल कंपनियों ने पिछली बार एक दिसंबर को पेट्रोल के दामों में संशोधन किया था जब कीमतें 0.78 रुपये प्रति लीटर घटाई गई थीं। इस समय, दिल्ली में आईओसी के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की कीमत 65.64 रुपये प्रति लीटर है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्लेखनीय है कि पेट्रोल की कीमतें जून, 2010 में ही सरकार के नियंत्रण से मुक्त हो गई थीं, लेकिन पेट्रोल की कीमतों में कटौती या बढ़ोतरी करने से पहले सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां पेट्रोलियम मंत्रालय से सलाह लेती हैं।