यह ख़बर 30 सितंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

पेट्रोल का दाम 3.05 रुपये घटा, डीजल का 50 पैसे बढ़ा

खास बातें

  • पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल के दाम मध्यरात्रि से 3.05 रुपये प्रति लिटर घटा दिए जबकि डीजल के दाम 50 पैसे लीटर बढ़ा दिए।
नई दिल्ली:

पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल के दाम मध्यरात्रि से 3.05 रुपये प्रति लिटर घटा दिए जबकि डीजल के दाम 50 पैसे लीटर बढ़ा दिए।

पेट्रोल के दाम में पिछले पांच महीने में यह पहली कटौती और पिछले पांच साल में सबसे बड़ी कटौती की गई है। हालांकि, डीजल के दाम में नुकसान को कम करने के लिए हर महीने की जाने वाली छोटी-छोटी वृद्धि के तहत 50 पैसे बढ़ा दिए गए।

पेट्रोल और डीजल के दाम में की गई इस घटबढ़ में राज्यों में लगने वाला मूल्यवर्धित कर (वैट) अलग से शामिल होगा।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले एक पखवाड़े के दौरान पेट्रोल के दाम घटने और डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति में सुधार आने से पेट्रोल के दाम घटाए गए हैं।

दिल्ली में पेट्रोल का दाम वैट सहित 3.66 रुपये कम होकर 72.40 रुपये लिटर रह जाएगा जबकि मुंबई में यह 83.63 रुपये से घटकर 79.49 रुपये प्रति लिटर होगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पेट्रोल के दाम में मई के बाद यह पहली कटौती है। 1 मई, 2013 को इसके दाम तीन रुपये लिटर घटाए गए थे। जून के बाद से पेट्रोल के दाम कुल मिलाकर 10.80 रुपये प्रति लिटर बढ़ाए जा चुके हैं, वैट को मिलाकर कुल 13.06 रुपये की वृद्धि इसमें हुई है।